दुमका, जुलाई 1 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। वृन्दाबनी पंचायत के तरणी गांव में सोमवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजतीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कैंप लगाई गई। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा कैंप का निरीक्षण किया। साथ ही कई लाभुक को योजना संबंधित प्रमाण पत्र वितरण किया। जबकि लाभुक सवारी किस्कू को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपया की चेक दिया गया। शिविर में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें से 56 लाभुकों का आवेदन का तत्काल निष्पादन कर दिया गया। कैंप में आयुष्मान कार्ड के 17 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड के 15 आवेदन, निवासी प्रमाण पत्र 2 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के 3, जन्म मृत्यू प्रमाणपत्र के 2 आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...