रामगढ़, नवम्बर 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार शाम भुरकुंडा स्थित बिरसा चौक पर श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम स्थल धरती आबा बिरसा मुंडा अमर रहें के नारों से गूंज उठा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल जल, जंगल और जमीन की रक्षा की, बल्कि जनजातीय समाज में स्वाभिमान की अलख जगाई। मुख्य रूप से उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक कुमेल उरांव ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने जो आंदोलन शुरू किया, उसने आजादी की राह को मजबूती दी। आज जरूरत है कि उनके आदर्शों पर चलकर समाज में एकता और स...