गुमला, जून 10 -- गुमला, संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा 125वें पुण्यतिथि के पर सोमवार को बिरसा मुंडा पार्क गुमला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं,बल्कि आदिवासी समाज की चेतना, आत्मसम्मान और अधिकार के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज के अधिकार, पहचान और स्वाभिमान के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। जिला प्रशासन आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा,स्वास्थ्य एवं सम्मान के क्षेत्र में लगातार कार्य करता रहेगा। मौके पर उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक , एसडी...