सोनभद्र, जुलाई 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। धरती आबा जनजातीय अभियान के तहत जागरूकता एवं जनजातीय सशक्तिकरण शिविर कार्यक्रम का समापन सोमवार को पंचायत रिसोर्स सेंटर विकास भवन में किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके व समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने दीप प्रज्ज्वलन कर व भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किये। इस दौरान कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत, करमा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष दो अक्टूबर को धरती आबा कार्यक्रम की शुरूआत की थी। धरती आबा एक योजना नहीं बल्कि यह एक विजन है, जिसमें समाज के अति पिछड़े जनजाति बाहुल्य गांवों में 17 विभागों की तरफ से मिल...