पाकुड़, जून 26 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड के बन्नोग्राम पंचायत सचिवालय में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीओ, बीपीआरओ, सहायक अभियंता उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान वृद्धा पेंशन, पीएम किसान जन मन योजना, विकलांग पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, आय, जाति, निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड की स्वीकृति हेतु स्टॉल में आवेदन जमा लिया गया। बीडीओ ने इस दौरान कहा कि शिविर के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीणों की समस्याएं दूर करना सरकार का लक्ष्य है। मौके पर बन्नोग्राम पंचायत के जरूरतमंद ग्रामीणों ने अपना आवेदन जमा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...