गिरडीह, जून 21 -- जमुआ। धरती आबा जनभागीदारी अभियान योजना के तहत शुक्रवार को जमुआ प्रखंड के बलगो पंचायत सचिवालय में शिविर लगाया गया। इसमें बलगो पंचायत के पर्वतों और मेरखोगुंडी खुर्द गांव के दर्जनों अनुसूचित जनजातीय लोगों ने भाग लिया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार ने कहा कि यह अभियान 15 से 30 जून तक राष्ट्रीय स्तर पर मिशन मोड में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अनुसूचित जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। शिविर में आधार कार्ड बनवाने, आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने, मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्वास्थ्य सेवा, जनधन खाता खोलने, यूडीआईडी कार्ड बनवाने, राशन कार्ड निर्गत करने, मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने, जनजाति प्रमाण-पत्र और आय प्रमाण-पत्र जारी करने जैसी सेवाएं दी गई। इसके लिए विभिन्...