गिरडीह, जनवरी 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमुआ के धरचांची में गोली फायरिंग, बम विस्फोट एवं उपद्रव मामले में जमुआ थाना में दर्ज दोनों ही कांडों के फरार व जेल में बंद आरोपियों की अग्रिम जमानत व जमानत याचिका पर शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत में फरार चल रहे 17 आरोपियों की अग्रिम जमानत एवं जेल में बंद सात अन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। हालांकि अदालत से आरोपियों को कोई राहत नहीं मिली। अदालत में जमुआ थाना कांड संख्या 280/25 के नामजद अभियुक्त वसीम रजा, राजा अंसारी व जावेद अंसारी उर्फ मो जावेद अंसारी एवं पप्पू अंसारी समेत छह अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका एवं इसी मामले में जेल में बंद शहबाज कुरैशी उर्फ पांडेय, रियाज अंसारी उर्फ टिंकू, सोनू कुमार एवं राजेश कुमार दास चारों की जमानत याचिका पर ...