गिरडीह, जुलाई 2 -- बगोदर, प्रतिनिधि। धरगुल्ली के सीएसपी संचालक संतोष कुमार के साथ लूटपाट हुई है। बैंक ऑफ इंडिया के अटका शाखा से रुपए निकालकर धरगुल्ली जाने के दौरान अज्ञात दो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए। वे बाइक पर सवार होकर अकेले गांव जा रहे थे। यह घटना मंगलवार की शाम साढ़े छः बजे के करीब की है। मुंडरो-धरगुल्ली ग्रामीण सड़क पर घटना को अंजाम दिया गया है। मारपीट की घटना में उन्हें चोट भी पहुंची है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना का जायजा लेने के बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी गई है। इधर घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे एवं घायलावस्था में पड़े सीएसपी संचालक को उठाकर गांव ले गए। धरगुल्ली के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश यादव ने ...