सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- सुलतानपुर। थाना क्षेत्र के भांई बाजार कस्बे में भांई भादर सड़क के ऊपर पेड़ की लटकी हुई भारी डाल राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है। बाजार से गुजर रहे भारी मालवाहक वाहन डाल के बेहद करीब से निकल रहे हैं और कई बार उससे टकरा भी रहे हैं। इससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कस्बे में एक तरफ आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है, जबकि दूसरी तरफ जलभराव और सड़क होने के कारण वाहन एक ही ओर से गुजरने को मजबूर हैं। इसी वजह से भारी वाहन पेड़ की डाल के नीचे से निकलते समय फंस रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भी डर के साए में गुजरना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क के ऊपर लटकी डाल की कटाई कराई जाए और जलनिकासी की समुचित व्यव...