नवादा, जुलाई 21 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत धमौल पंचायत में लोहिया स्वच्छता योजना ने शुरुआत में लोगों को उम्मीद तो दी, लेकिन कुछ ही दिनों में यह योजना पूर्ण रूप से ठप हो गई। गांव की गलियों से लेकर बाजार तक गंदगी का अंबार लगा है, और लोग व्यवस्था की विफलता पर सवाल उठा रहे हैं। धमौल पंचायत में योजना के तहत ग्रामीणों को दो प्रकार की बाल्टियां, एक गीले कचरे और दूसरी सूखे कचरे के लिए वितरित की गई थीं। साथ ही घर-घर से कचरा एकत्र करने के लिए ठेला चालकों की व्यवस्था की गई थी। शुरुआती कुछ दिनों तक यह प्रक्रिया ठीक चली, जिससे ग्रामीणों में उत्साह दिखा। लोगों ने कचरे को अलग-अलग जमा करना भी शुरू कर दिया। लेकिन महज एक महीने के भीतर ही यह व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। अब न तो कोई सफाईकर्मी आता है, न ही कचरा संग्रहण वाहन। ऐसे में...