रामपुर, मई 18 -- शनिवार को देवी स्थान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर से निकली कलश यात्रा में सबसे आगे युवा धर्म ध्वज लेकर, यजमान सिर पर धार्मिक ग्रंथ और महिलाएं पीले वस्त्र पहने सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थीं। कलश यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई धमोरा स्थित शिव मंदिर पर पहुंची, जिसके बाद वापस देवी स्थान मंदिर प्रांगण में आईं। कलश यात्रा में कथा व्यास महंत पंडित मनोज तिवारी नेमिशरण सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...