रामपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर। धमोरा में 'आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगवाए गए। इसकी सूचना किसी ने सोशल मीडिया पर शहजादनगर पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगे पोस्टर हटवाए है। वहीं, पुलिस पोस्टर लगवाने वाले की जांच कर रही है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा गांव में कुछ दिन पहले मस्जिद के बाहर निकल रहे लोगों को 'आई लव मोहम्मद के पोस्टर का वितरण किया गया था। इस दौरान करीब चार युवक इन पोस्टरों का वितरण कर रहे थे। वितरण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला गया था। इसके बाद इन पोस्टरों को दुकानों और मकानों के बाहर चस्पा किया गया। आई लव मोहम्मद के पोस्टर चस्पा होने की एक संगठन द्वारा शिकायत सोशल मीडिया पर रामपुर पुलिस से की गई। रामपुर पुलिस ने इसकी जांच शहजादनगर थाना पुलिस को दी। जानकारी आते ही शहजादनगर पुलिस धमोरा गांव पहुंची और लगे पोस्टर लटवाए ...