बिहारशरीफ, जून 16 -- धमेन्द्र बने ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष चालक संघ की कमेटी का किया गया गठन फोटो: शेखपुरा02-शहर के टाउन हॉल में सोमवार को ई-रिक्शा चालक संघ के सम्मेलन में शामिल लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीआईटीयू के बैनर तले सोमवार को ई-रिक्शा चालक संघ का गठन किया गया। शहर के टाउन हॉल में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। मकदुमपुर के धर्मेन्द्र यादव को जिलाध्यक्ष तो मनीष कुमार को जिला सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अर्जुन पासवान को जिला महामंत्री और सत्यम कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सम्मेलन में बड़ी संख्या चालकों ने भाग लिया। सम्मलेन में पांच सूत्री मांगों पर चर्चा की। प्रशासन से मुफ्त रजिस्ट्रेश करने, अपना स्टैंड बनाने, दिन भर में एक जगह वसूली करने, हर दो माह पर चालकों की स्वास्थ्य जांच करने और स्टैंड व प्रशासन के द्व...