पटना, नवम्बर 24 -- बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। सोमवार को जारी शोक संदेश में उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा के ही-मैन के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया और इसी के साथ हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया। धर्मेंद्र जी न सिर्फ एक अद्भुत अभिनेता थे, बल्कि एक अच्छे एवं सरल इंसान थे। फिल्मों में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन से फिल्म जगत को भारी क्षति हुई है। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनों एवं उनके चाहने वालों को दु:ख की इस घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...