बिहारशरीफ, मई 24 -- धमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षण स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावितों का किया इलाज और ब्लीचिंग छिड़काव ग्रामीणों को साफ-सफाई बनाए रखने के सख्त दिए गए निर्देश फोटो: धमासंग: रहुई के धमासंग गांव में शनिवार को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते कर्मी। रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड की पतासंग पंचायत के धमासंग गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। यहां आठ लोगों में डायरिया के लक्षण पाए जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और गांव पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में आशा कार्यकर्ता, एएनएम और डॉक्टर शामिल थे। टीम ने गांव पहुँचते ही प्रभावित लोगों की जाँच की और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ दीं। साथ ही, डायरिया के फैलाव को रोकने के लिए पूरे गाँव मे...