प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- कुंडा, संवाददाता। तीन दिन से लगातार हो रही बरसात के चलते गांवों के लोगों की समस्याएं बढ़ गई है। लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है। जगह के अभाव में पानी में ही गाय बछड़े बांधे गए है, लोग पानी में ही आने जाने को मजबूर हैं। बिहार ब्लॉक के धमावां गांव में तीन दिनों से हो रही बरसात के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव की सरोज सिंह के घर में पानी प्रवेश कर गया। जगह के अभाव में उनके गाय बछड़े सभी पानी में बांधे गए। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ रही है। इसी पानी से होकर लोगों को आना जाना पड़ रहा है। इसी तरह दूसरे गांवों में बरसात के पानी से लोगों को समस्याएं हो रही हैं। बाबागंज ब्लॉक परिसर में बरसात का पानी भरने से कर्मियों और अन्य लोगों को आने जा...