पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत। जेसीआई वीक उत्सव के अंतर्गत कला, संस्कृति और आत्मविश्वास के मंच पर बच्चों ने एक से एक धमाकेदार प्रस्तुति दी। साथ ही कई प्रतियागिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। आयोजन के दौरान नेल आर्ट, मेहंदी, फेस पेंटिंग और ईपीएस इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिताओं में उत्साहजनक रूप में प्रतिभाग किया गया। बच्चों में आत्मविश्वास और शब्दों की ताक़त का बेजोड़ संगम दिखा। प्रतियोगिता से पहले क्लब के वरिष्ठ गुरदित्त सिंह सहमी और सीए नेहा अरोड़ा ने आवश्यक टिप्स दिए। नेल आर्ट में किड्स कैटेगरी की विजेता शेमरॉक किरन स्कूल की दनीन फ़ारुख, सीनियर कैटेगरी में लिटिल एंजिल्स स्कूल की अवनी गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया। मेहंदी में लिटिल एंजिल की अनायशा गुप्ता ने प्रथम स्थान पाया। सीनियर वर्ग में लिटिल एंजिल की ही अवनी गुप्ता, ईपीएस में...