नई दिल्ली, मई 22 -- अगर आप मिडलवेट नेकेड बाइक्स के दीवाने हैं, तो अब इंतजार खत्म होने वाला है।कंपनी जल्द ही अपनी शानदार होंडा हॉर्नेट CB750 (Honda Hornet CB750) को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक न सिर्फ दमदार इंजन के साथ आती है, बल्कि इसकी कीमत भी उस परफॉर्मेंस के मुकाबले काफी आकर्षक मानी जा रही है। आइए होंडा हॉर्नेट CB750 (Honda Hornet CB750) की कुछ खास बातें जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में जल्द दस्तक देने जा रही मारुति ई विटारा, अगले महीने हो सकती है लॉन्चहोंडा हॉर्नेट CB750 की खास बातें होंडा हॉर्नेट CB750 (Honda Hornet CB750) के खासियत की बातें करें तो इसमें 755cc, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9500rpm पर 92hp की पावर और 7250rpm पर 75Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका वजन 192 किलो (कर्ब वेट) का है।...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.