नई दिल्ली, फरवरी 6 -- जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपनी नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी कीमत लगभग 20,000 यूरो (करीब 18.15 लाख रुपये) रखी जाएगी। इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल मार्च 2025 में जनता के सामने पेश किया जाएगा, जबकि इसका प्रोडक्शन वर्जन 2027 में वैश्विक बाजार में लॉन्च होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारत में तहलका मचाने आ रही फॉक्सवैगन की ये धांसू कार, Rs.50 लाख हो सकती है कीमतकम कीमत में दमदार EV फॉक्सवैगन की यह नई इलेक्ट्रिक कार बजट-फ्रेंडली और इको-फ्रेंडली मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है। यह EV उन ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जो सस्ती, टिकाऊ और एडवांस इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं।फॉक्सवैगन का नया इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप यह नया मॉडल ID. ...