नई दिल्ली, जुलाई 9 -- वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए और तगड़े फीचर लाया है। यह फीचर GIF कीबोर्ड के लिए है। यह फीचर GIF कीबोर्ड में पहले के मुकाबले ज्यादा आइटम डिस्प्ले करता है, ताकि यूजर्स को चैटिंग के दौरान पर्फेक्ट GIF को सर्च और सेंड करने में आसानी हो। वॉट्सऐप में इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने नए GIF कीबोर्ड को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.20.11 में देखा है। इसके अलावा वॉट्सऐप एआई पावर्ड चैट वॉलपेपर क्रिएट करने वाला फीचर भी रोलआउट कर रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने नए GIF कीबोर्ड का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार कंपनी यूजर्स को GIF कीबोर्ड में दो की बजाय अब तीन कॉलम ऑफ...