प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के यादव पूर्व गांव में सोमवार की शाम सिलेंडर के धमाके से गांव दहल गया। एक के बाद एक 11 सिलेंडर फट गए। एक निर्माणाधीन मकान में भंडारण किए गए गैस सिलेंडरों में आग लगने के बाद हादसा हुआ। एक-एक कर गैस सिलेंडर फटे तो भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धूमनगंज थाने में भवन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। यादवपुर गांव में आबादी से बाहर एक निर्माणाधीन मकान है। सोमवार शाम अचानक इसमें आग लग गई। इसमें मौजूद लोग भाग निकले। कुछ ही देर में धमाके की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां आग की लपटें उठ रही थीं। एक के बाद एक धमाके हो रहे थे। खबर पाते ही अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार टीम के साथ पहुंचे। फायरकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक...