इस्लामाबाद, मई 7 -- पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने आतंकियों के आका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में एक साथ 9 आतंकवादी ठिकानों पर मंगवार देर रात बम बरसा दिए। भारत के एयरस्ट्राइक के समय सोते रहे पाकिस्तान की नींद बम धमाकों से टूटी और पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री ने युद्ध की गीदरभभकी दी है। हमले के कुछ घंटे बाद शहबाज शरीफ ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में जहां एयर स्ट्राइक की बात कबूली तो भारत को चालाक भी माना। शरीफ ने एक्स पर उर्दू में लिखा, 'चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायराना हमले किए हैं। पाकिस्तान को भारत द्वारा थोपे गए इस युद्ध कृत्य का पुरजोर जवाब देने का पूरा अधिकार है और उसे पुरजोर जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे प...