बुलंदशहर, जून 19 -- इजरायल-ईरान युद्ध के बीच ईरान में फंसे बुलंदशहर के छात्र धमाके की आवाज से सो नहीं पा रहे हैं। पर जिन्होंने बताया कि छात्र लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में है। परिजन छात्रों की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं और सरकार से उनकी कुशल वापसी की मांग की है। विदित हो कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखनी निवासी मोहम्मद अब्बास पुत्र मुजफ्फर हुसैन, मोहम्मद अब्बास जाकरी पुत्र जाकिर हुसैन, अजहर अब्बास पुत्र मोहम्मद तकी, मुसब्बिर अब्बास पुत्र रोजे अली, सदफ पुत्री जिया उल हसन, इकरार हुसैन पुत्र इसरार हुसैन और वाफिया पुत्री शहजाद अली पढ़ाई के लिए ईरान गए थे। इसराइल और ईरान में युद्ध छोड़ने के बाद ईरान की सभी फ्लाइट्स रद्द हो गई जिसके चलते छात्र वहां फस गए और भारत नहीं लौट पाए। ये सभी छात्र ईरान के तेहरान शहर में ठहरे हुए थे ल...