बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। पसीना छुड़ाने वाली गर्मी के बीच जिला पुरुष अस्पताल की बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है। बिजली सप्लाई आये दिन प्रभावित हो रही है। एक बार फिर से तेज धमाका हुआ और फिर बिजली की सप्लाई गुल हो गई। जिसको वापस लौटने में करीब आठ घंटे लग गए। इस बीच भर्ती मरीज गर्मी से बिलबिलाते रहे। ओपीडी में अंधेरा रहा और टॉर्च जलाकर मरीजों को उपचार दिया गया है। कुछ घंटों के लिए ओटी, पैथलाजी लैब और एक्स-रे भी प्रभावित रहा है। शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल में बिजली सप्लाई बंद रही है। सुबह को करीब आठ बजे जिला पुरुष अस्पताल बिजली घर के ट्रांसफार्मर के जंफर टूट गया। इस दौरान तेज धमाका हुआ है और जंफर टूटने के बाद अस्पताल के बाहर खंभा से लाइन टूटकर गिर गई। इसके अलावा पुलिस लाइन के पास 11 केबीए लाइन पर बरगद का पेड़ की टहनी गिर गई। ...