बदायूं, मई 22 -- उझानी की मेंथा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तेज धमाके के साथ तेज आज की लपटे के चलते गांव में रुकना मुश्किल हो गया। प्रशासन और आसपास के गांव के ग्रामीणों की मदद से पूरे गांव को आननफानन में खाली कराया गया और दूसरे गांव में लोगों को शिफ्ट किया गया है उझानी के सहसवान रोड पर गांव कूड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि गांव के लोग घरों पर रुकना मुश्किल हो गया। भीषण आग को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए वहीं आसपास के गांव के भारी संख्या में लोग मदद के लिए पहुंच गए। जिन्होंने जल्दी-जल्दी कर ट्रैक्टर ट्रालियों से कूड़ा नरसिंहपुर गांव को खाली कराया और महिला पुरुष बच्चों व उनके जानवरों को पड़ोस के गांव संजरपुर पहुंचाया गया। बारिश के चलते रात को कूड़ा नरसिंहपुर के ग्रामीणों को...