नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- लालकिला क्षेत्र में हुए धमाके में जान गंवाने वालों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिल्ली सरकार द्वारा दी जाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस कठिन घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है। किसी भी व्यक्ति का यूं असमय चले जाना परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसे कोई भी भर नहीं सकता। उन्होंने धमाके में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को समुचित उपचार और वित्तीय सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्फोट में अस्थायी रूप से अशक्त हुए पीड़ित को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा गंभीर रू...