कौशाम्बी, मई 16 -- जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट फीडर के बंच केबल में गुरुवार शाम ओवरलोड के कारण तेज धमाके के साथ टूटकर नीचे गिर गया। इससे डीएम और एसपी आवास के अलावा लगभग दो सौ घरों की बिजली गुल हो गई। गनीमत थी कि जलता हुआ केबल टूटने के बाद नीचे खड़ी पीएनबी शाखा के मैनेजर की कार के बगल में गिरा। इससे वह बच गई। इस दौरान आसपास के लोग एकबारगी परेशान हो गए थे। उमस और अंधेरे से लोग बेचैन हो उठे। पॉश इलाके का फीडर होने के नाते बिजली कर्मी मरम्मत कार्य में जोरशोर से जुट गए लेकिन रात दस बजे तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी। इससे तमाम लोग घरों के बाहर बैठकर बिजली का इंतजार करते रहे। मंझनपुर में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने शाम छह बजे के लगभग कलक्ट्रेट फीडर के पोल से जुड़ा बंच केबल धू-धूकर जलने लगा। यह देखकर आसपास के लोगों में अफरातफ...