चंदौली, सितम्बर 30 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़िहार गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रैक्टर से लगे ट्राली का चक्का तेज धमाका के साथ फट गया। इस दौरान अपनी मॉ के साथ बगल से गुजर रहे छह वर्षीय बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। वही ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। क्षेत्र के अकोढ़वा कला गांव निवासी पिंटू गिरी का छह वर्षीय छोटा बेटा रितेश गिरी सुबह अपनी मां पुष्पा देवी के साथ गौड़िहार गांव स्थित खेत पर जा रहा था। वह अपनी मॉ के साथ जैसे ही गौड़िहार गांव के समीप पहुंचे कि बगल से गेहूं लदा ट्रैक्टर गुजरने लगा। इसी दौरान ट्राली का चक्का तेज धमाका के साथ फट गया। इस दौरान बगल से गु...