नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली के बाद शुरू हुए शादियों के सीजन से व्यापारियों को इस बार जबरदस्त कारोबार की उम्मीद थी, लेकिन लालकिले के पास हुए धमाके ने सारी रौनक पर पानी फेर दिया। धमाके का असर चांदनी चौक बाजार पर सबसे ज्यादा पड़ा है। इस ऐतिहासिक और दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजार की गलियों में अब सन्नाटा पसरा है। जहां कुछ दिन पहले तक कदम रखने की जगह नहीं थी, वहीं अब दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते दिख रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार, तीन दिन में कारोबार करीब 70 प्रतिशत तक गिर चुका है। उनका कहना है कि अब दिसंबर तक शादियों के सीजन में भी पुराने स्तर पर वापसी की उम्मीद नहीं है। बुकिंग कराने वाले भी आने से कतरा रहे चांदनी चौक के मुख्य मार्ग पर लहंगे का शोरूम चलाने वाले सुरेंद्र शर्मा बताते हैं कि धमाके से पहले रोज़ान...