नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली की हलचल भरी शाम अचानक खौफ में बदल गई, जब लाल किले के ठीक बगल में एक कार के धमाके ने आसमान को चीर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये विस्फोट एक Hyundai i20 कार में हुआ। इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और बीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये धमाका एक यूट्यूबर के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में धमाके के बाद तेज आवाज और लोगों की अफरातफरी देखी जा सकती है।यूट्यूबर के वीडियो में धमाका रिकॉर्ड धमाके के ठीक वक्त एक यूट्यूबर चांदनी चौक के एंट्री पॉइंट के पास ही वीडियो बना रहा था। कैमरे में पहले जोरदार आवाज आई, फिर कैमरा बुरी तरह हिल गया। इसके बाद भीड़ भागती दिखी। लोग चीखते हुए दुकानों में घुस गए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। That exact mom...