नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- लालकिला के पास हुए धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर के दायरे में सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर दुकानदारों ने फोन घनघनाने शुरू हो गए। घटना की जानकारी के लिए लालकिला के पास भगीरथ पैलेस, लाजपतराय मार्केट के दुकानदारों के पास अन्य व्यापारियों की कॉल पहुंचनी शुरू हो गई। विस्फोट में कई लोगों की जान चले जाने की खबर बाजारों में फैली तो दुकानदारों ने दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। चांदनी चौक और आसपास के अधिकांश बाजार 7:30 बजे तक बंद हो गए थे। चांदनी चौक में कपड़े के थोक कारोबारी व दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव श्रीभगवान बंसल ने बताया कि धमाके के बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल बन गया। दुकानदारों में डर था कि कहीं किसी और बाजार में ऐसी घटना न हो जाएं, क्याेंकि पूर्व में भी दिल्ली में सीरियल बम ब्ला...