नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है और इससे पहले अलग-अलग ब्रैंड्स की ओर से खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। अब कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Thomson की ओर से चुनिंदा प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं। कंरनी 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज वाले JioTeleOS QLED Smart TVs लेकर आई है और इन्हें बेहद कम कीमत पर पेश किया गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Billion Days Sale इस महीने 23 सितंबर से शुरू हो रही है। इसमें नए 50 इंच QLED TV को केवल 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा, वहीं 55 इंच का QLED TV मॉडल 25,999 रुपये में मिलेगा। ये अब तक की सबसे एग्रेसिव प्राइसिंग है और सेल के दौरान सबसे बड़े स्मार्ट टीवी ऑफर्स में से एक हो सकता है। यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, अपग्रेड ऑफर में ...