नई दिल्ली, मई 12 -- Srigee DLM IPO Listing: भारत और पाकिस्तान की बीच तनाव घटने का असर आज Srigee DLM के शेयरों पर दिखा। कंपनी ने स्टॉक मार्केट में धमाकेदार डेब्यू किया है। बीएसई एसएमई में यह आईपीओ 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 188.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 99 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव बीएसई में 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 197.50 रुपये पर पहुंच गया। जोकि इश्यू प्राइस से 99.49 प्रतिशत अधिक है। यानी इश्यू के जरिए जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए होंगे उनका पैसा लगभग दोगुना हो चुका है। यह भी पढ़ें- Yes Bank के शेयरों में 8% की उछाल, SBI बेच रहा है बैंक का अपना 13% हिस्सा5 मई को खुला था आईपीओ यह एसएमई आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए...