नई दिल्ली, मई 5 -- IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े अंतर से हराने के बाद अब पंजाब की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स सात जीत से 15 अंक लेकर तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 रन) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं एलएसजी 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ की रेस में लखनऊ के लिए क्या संभावना बचती है। अन्य टीमों की बात करें तो दिल्ली की टीम 10 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता की टीम भी राजस्थान को रोमांचक मैच में शिकस्त देने के बाद छठवें नंबर पर पहुंच गई है। प्वॉइंट्स टेबल में कौन कहांप्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो नंबर वन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आरसीबी के पास 11 मैचो...