नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी है Amazon की Great Republic Day Sale iPhone 15 पर बम्पर डिस्काउंट का ऐलान किया गया है, जिससे पुराना iPhone 15 खरीदने का सपना अब सस्ते दामों में सच होने वाला है। बता दें कि iPhone 15 को 79,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। यह फोन लॉन्च प्राइस से 29,651 रुपए सस्ते में बेचने वाला है। यह डील 16 जनवरी से शुरू होने वाली है, जिसमें बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस से अतिरिक्त बचत भी संभव है। खास बात यह है कि अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो Effective प्राइस और भी नीचे आ सकता है। जानें iPhone 15 के फीचर्स और इस सेल डील की पूरी डिटेल। iPhone 15 सेल प्राइस और ऑफर्स Amazon की Great Republic Day Sale 2026 में iPhone 15 का 128GB वैरिएंट 50,249 रुपए में बेचा जायेगा। इसका मतलब आपको लगभग 29,651 रुपए त...