नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में जर्मन-इंजीनियरिंग ब्रांड Blaupunkt ने अपनी नई SonicQ QLED TV Series भारत में लॉन्च कर दिया है, जो लॉन्च के साथ ही भारी चर्चा बटोर ली है। कंपनी ने इस सीरीज को 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच साइज में पेश किया है। यह टीवी QLED 4K डिस्प्ले, 1.1 बिलियन कलर्स, HDR10+, Dolby Vision, और बेहद स्मूद 120Hz MEMC के साथ आती है, जो खासकर गेमर्स और स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। साउंड के मामले में भी यह सीरीज एक पावरहाउस है। Blaupunkt ने इसमें 80W Dolby Audio स्टेरियो बॉक्स स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट दिया है, जो थिएटर जैसी क्वॉलिटी वाला ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। साथ ही Google TV 5.0, 10,000+ ऐप्स, 550 निट्स ब्राइटनेस, VRR और ALLM जैसे फीचर्स इसे एक ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.