गाजियाबाद, फरवरी 3 -- गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शालीमार गार्डन के सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को ईमेल भेजा गया है जिसमें हाईड्रोजन बम से स्कूल को उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे स्कूल खुलने के बाद धमकी भरा ई-मेल मिला, जिससे देखकर हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस और अभिभावकों को सूचना दी गई। पुलिस बम निरोधक दस्ता और दमकल टीम के साथ पहुंची और बच्चों को स्कूल से निकालकर सघन तलाशी ली। कोना-कोना छाना गया। विस्फोटक न मिलने पर स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने चैन की सांस ली। सुबह आठ बजे स्कूल खुला और करीब नौ बजे कंप्यूटर खोला तो स्कूल के ई-मेल पर एक मेल आया हुआ था। इसमें लिखा था कि स्कूल में हाईड्रोजन बम रखा है। धमाका होने वाला है, इसे जल्द खाली कर दो। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। वही...