लोनी, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में गाजियाबाद के लोनी थानाक्षेत्र की अशोक नगर कॉलोनी में रहने वाले मोहमद दाऊद भी मामूली रूप से घायल हो गए थे। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद वह देर रात अपने भाई के साथ घर लौट आए। दाऊद के पैर में चोट लगी है। उनके सही सलामत लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। घटना के खौफनाक पलों को याद करते हुए चश्मदीद दाऊद ने बताया कि धमाका होते ही वहां चीख-पुकार मच गई थी और सड़क पर यहां-वहां लाशें और मानव अंग बिखरे पड़े थे। मोहम्मद दाऊद ने बताया कि वह लोनी दो नंबर स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं। सोमवार शाम करीब छह बजे वह फैक्टरी से दिल्ली स्थित मीना बाजार में एक दुकान पर प्लास्टिक मोल्डिंग की मशीन लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। वह लाल किले के सामने पहुंचे तो ट्रैफिक सिग्नल के पास अ...