उरई, अक्टूबर 18 -- सिरसाकलार। थाना क्षेत्र के ग्राम धमसेनी में शुक्रवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया और एक दो नहीं बल्कि गांव के तीन मंदिरों को अपना निशाना बनाकर घण्टे, दान पात्र का पैसा और अन्य सामान चुरा ले गए। एक ही रात गांव के तीन मंदिरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है जबकि पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार रात धमसेनी में चोरों ने तीन मंदिरों को निशाना बनाया। चोरो ने गांव के बाहर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर का ताला तोड़कर भगवान की मूर्ति के आगे टंगे पीतल के चार घंटे उतारे और दान पेटी को तोड़ा। उससे रुपये नहीं थे। लेकिन पुजारी का समान और संख झालर ले गए। उसके बाद चोर गांव के तालाब पर बने बजरंग मन्दिर पर पहुंचकर मन्दिर के मुख्य दरवजे पर लगा ताला तोड़ा और अंदर मूर्ति के पास टंगे तीन पीतल के बड़े घंटे उतार लिए। यहां चोर...