बुलंदशहर, फरवरी 21 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में दो पक्षों के लोगों के बीच संघर्ष के बाद तनाव का माहौल है। एक पक्ष के लोगों ने गुरुवार रात को मोहल्ले से दूसरे पक्ष के युवक की डीजे बजाते हुए घुड़चढ़ी को रोककर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। शुरूआत में पुलिस अधिकारियों ने तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद होने का दावा किया गया था। अब इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 29 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार दोपहर को पीड़ित पक्ष के सैकड़ों लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली देहात के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। देहात पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कई अन्य हिरासत में हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह था मामला 20 फरवरी की रात को ...