बुलंदशहर, फरवरी 24 -- कोतवाली देहात के गांव धमरावली के मामले में देहात पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लग रहा है। कई महिलाओं एवं पुरुषों ने भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) के किसान नेताओं के साथ डीएम एवं एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दलित पक्ष द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने और विरोध करने पर मारपीट की शुरूआत करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि 20 फरवरी को गांव धमरावली में एक पक्ष के दूल्हे की घुड़चढ़ी को रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया था। देहात पुलिस द्वारा 29 नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव में तनाव को देखते हुए...