जमुई, मार्च 11 -- धमना एवं कानन मवि के विद्यार्थियों की क्लासरूमों की कमी की परेशानी होगी दूर धमना एवं कानन मवि के विद्यार्थियों की क्लासरूमों की कमी की परेशानी होगी दूर विधायक ने अतिरिक्त स्कूल भवन की रखी आधारशिला कहा, बीते दो दशक में नीतीश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को लाया पटरी पर सूबे भर में खड़ा किया शिक्षा के तमाम संसाधनों का ढांचा फोटो-29 : स्कूल में अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास करते विधायक झाझा,निज संवाददाता क्लास रूमों की कमी से जूझते झाझा प्रखंड के धमना एवं कानन के मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अब जल्द ही क्लास रूम की कमी की परेशानी से निजात मिल जाएगी। झाझा के एनडीए विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत द्वारा रविवार की शाम उक्त विद्यालयों में पांच कमरों के अतिरिक्त भवन के निर्माण की आधारशिला रखते ही उक्त समस्या से मुक्ति का मार्ग...