रांची, अगस्त 12 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। धमधमियां से नवाडीह जाने वाले मार्ग पर नौ नंबर पुल का गार्डवल क्षतिग्रस्त हो गया है,जिसके कारण पुल के एक तरफ की बगल की मिट्टी धंसने लगी है जो एक दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस बार लगातार हुई भारी बारिश के कारण पुल के नीचे बनाये गया गार्डवल गिर गया है। हालांकि पुल की स्थिति अभी ठीक है, लेकिन गार्डवल क्षतिग्रस्त होने के कारण पुल के बगल में भूमि धंसने लगी है और धीरे- धीरे और आकार बढ़ने लगा है। धमधमियां से नवाडीह, लपरा,खलारी बाजारटांड सहित अन्य जगहों पर आने जाने के लिए यही एक मुख्य सड़क है। साथ ही खलारी और मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्कूल बस और स्कूली बच्चे इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। लेकिन पुल के नीचे बने गार्डवल के क्षतिग्रस्त होने और भूमि धंसने के कारण दुर्घटना की आशंका ब...