रांची, जून 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। धमधमियां कॉलोनी में छह दिनों से पानी सप्लाई बाधित हो गया है। बताया जाता है कि सोमवार को ही मोटर का बेयरिंग खराब हो गया था, जिसके कारण पानी सप्लाई बाधित है। वहीं दो- तीन से लगातार बारिश के कारण मोटर को तालाब से बाहर ऊपर करना पड़ा है, जिससे भी पानी सप्लाई बाधित हो गया है। पांच दिन से धमधमियां में पानी सप्लाई बाधित होने से कामगारों कि परेशानी हो रही है। खिलानधौड़ा स्थित पम्प हाउस से धमधमियां में पानी सप्लाई किया जाता है और हर वर्ष पानी सप्लाई की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में कोल फील्ड मजदूर यूनियन के रोहिणी शाखा सचिव ध्वजा राम धोबी ने बताया कि धमधमियां और पुरनाडीह कॉलोनी में पांच दिन से पानी सप्लाई बाधित हो गया है, लेकिन प्रबंधन इसकी कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि सिविल विभाग पूरी तरह ध...