रांची, जून 7 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड अंतर्गत धमधमियां के तुमांग पंचायत में ईद उल अजहा (बक़रीद) की नमाज़ शनिवार की सुबह 8 बजे तय समय के अनुसार अदा किया गया। नमाजियों ने धमधमियां मस्जिद पहुंच कर नमाज़ अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। सभी नमाजियों को धमधमियां अंजुमन कमेटी इमाम मौलाना इमामुद्दीन अशरफ ने नमाज़ पढ़ाई। मौके पर नमाज़ पढ़ने के बाद मज़दूर नेता सह समाजसेवी शेख वकील अहमद ने सभी को मुबारकबाद दी और कहा कि ईद उल अजहा बक़रीद की त्योहार इंसानियत, त्याग व बलिदान के लिए पैगाम देती है। बकरीद के नमाज़ में शरीक होते हुए जलील अहमद, शमीम अंसारी, मुबारक अंसारी, शहजाद हसन, सोनू अंसारी, अलीमुदीन अंसारी, सलाहुद्दीन अंसारी, सिराज अंसारी, अहमद अंसारी, मुस्लिम अंसारी, अख्तर अंसारी, शाहबाज अंसारी इत्यादि लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज़ अदा की।

ह...