पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के नेहरू चौक दुर्गा मंदिर समिति के द्वारा रावण के पुतला दहन की तैयारी जोरों पर चल रही है। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कोसी कॉलोनी प्रांगण के सामने खाली जगह पर 65 फीट के रावण का पुतला बन रहा है। इस संबंध में मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्ष कि भांति इस वर्ष भी रावण दहन का कार्यक्रम भव्य एवं आकर्षक तरीके से किया जाएगा। इसको लेकर समिति के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर तैयारी कर रखी हैं। रावण के पुतला को जहां खड़ा किया जा रहा है उसके 65 फीट की सर्कल में चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है। पुतला दहन में मंत्री लेसी सिंह सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 100 से अधिक वॉलिंटियर लगाया जा रहा है। पुतला बनाने के लिए बाहर से कलाकार को ...