पूर्णिया, अगस्त 20 -- धमदाहा, एक संवाददाता। राजकीय शहीद महोत्सव को लेकर धमदाहा में तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को धमदाहा पहुंच कर उप विकास आयुक्त ने राजकीय महोत्सव को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम एवं दूसरे अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने सर्वप्रथम उच्च विद्यालय धमदाहा का खेल मैदान की स्थिति देखकर मैदान में जमा कीचड़ एवं पानी को देखकर संवेदक को तीन दिनों के अंदर में जलजमाव एवं कीचड़ को दूर करने का अल्टीमेटम दिया है। संवेदक को सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि राजकीय महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम उच्च विद्यालय धमदाहा के खेल मैदान में होना है इसलिए 23 अगस्त तक हर हाल में जल जमाव एवं कीचड़ को समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य को करें। उन्होंने कहा कि राजकीय महोत्सव में क्षेत्र के भारी संख्या में लो...