पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल बनने के 35 वर्ष बाद भी धमदाहा में यात्रियों के लिए रैन बसेरा उपलब्ध नहीं हैं। चार वर्ष पूर्व नगर पंचायत बनने के बाद भी यात्रियों की यह बहुप्रतिक्षित मांग आज भी पूरा नहीं हो सकी हैं। जबकि अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा से पूर्णिया-रुपौली के रास्ते मधेपुरा जिला के चौसा पुरैनी एवं धमदाहा से बड़हारा के रास्ते के बिहारीगंज-आलमनगर से लेकर सहरसा तक के यात्री सफर करते हैं। वहीं टीकापट्टी के रास्ते कुर्सेला और भागलपुर के लिए भी प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। जबकि यहां से बनमनखी और दूसरी तरफ कुंवारी के लिए भी प्रत्येक दिन यात्रियों का आवाजाही लगी रहती है। बावजूद इसके इस दिशा में अब तक किसी प्रकार का सार्थक पहल नहीं किया गया हैं। सबसे अधिक समस्या यात्रियों को बरसात के दिनों में ह...