पूर्णिया, जुलाई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब वर्षों से प्रतीक्षित धमदाहा-बनमनखी पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन एवं बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह की उपस्थिति में विधिवत रूप से शिलान्यास हुआ | ज्ञातव्य हो कि इस पथ के आबादी वाले क्षेत्र में नाला निर्माण का भी कार्य कराया जायेगा। मंत्री लेशी सिंह ने पथ निर्माण विभाग की मंत्री नितिन नवीन को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर मस्वागत एवं अभिवादन की। मंत्री सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धमदाहा विधानसभा की जनता की सुविधा ही मेरी प्राथमिकता है। धमदाहा से बनमनखी और उसके आसपास के इलाके लंबे...