पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा प्रखंड में हाल ही में आग लगने और पानी में डूबने की दुखद घटनाओं ने कई परिवारों को गहरे दुःख और संकट में डाल दिया। इन हादसों में जहां कुछ परिवारों ने अपने परिजन खो दिए, वहीं कुछ ने अपना घर और सारा सामान जलते हुए आंखों के सामने तबाह होते देखा। ऐसी कठिन घड़ी में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा अंचल कार्यालय में पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान सहायता राशि के चेक सौंपीं। चेक वितरण के दौरान मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मैं जानती हूं कि घर से बेघर होने का क्या दर्द होता है। इस दुख की घड़ी में मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हूं। सिर्फ एक मंत्री नहीं, एक बेटी,एक बहन के रूप में मैं आप सबका दर्द बांटने आई हूं। मैं हरसंभव मदद प...